kabeer saahib jee kee vaani
|!!| कबीर साहिब जी की
वाणी है कि
|!!|
राम नाम की
लूट है लूट
सके तो लूट
। अंत काल पछतायेगा
जब प्राण जाएंगे
छूट ।।
कबीर साहिब
ने इस छोटी
सी तुक में
सब कुछ बयान
कर दिया ।
समझने वाले के
लिए बहुत कुछ
हैं और न
समझने वाले के
लिए कुछ भी
नहीं।
कबीर साहिब जी फरमा
रहे कि २४
घंटे हर पल
हर समय उस
राम नाम की
लूट हो रही
हैं । जो
सिमरेगा वही पार
होगा । क्युकी
ये राम नाम
का शब्द २४
घंटे आपके अंदर
ही धुनकारे दे
रहा हैं। बाहर
कही नहीं आपके
अंदर । जब
एकांत में बैठकर
सुनोगे तब सुनाई
देगा । रुकावट
हैं तो बस
आपके खुद के
ध्यान की ।
आपके अपने प्यार
और विश्वास की। किसी
और की नहीं
।
कबीर साहिब आगे फार्मा
रहे हैं कि अंत
काल पछतायेगा जब
प्राण जायेंगे छूट।
कहते हैं की
हैं प्राणी अगर
आज तूने उस
मालिक का नाम
नहीं जपा तो
अंत काल तेरा
कुछ नहीं होने
वाला हैं। सही
वक़्त आज हैं
कल नहीं ।
इसलिए हर वक़्त
उस कुल मालिक
का शुक्रिया अदा
करते रहना चाहिए
। क्युकी
अगर कोई व्यक्ति
पूरी जिंदगी दूसरे
कामो में उलझा
रहा तो अंत
काल मात्र में
नाम जपने से
शीघ्रता ही कुछ
प्राप्त नहीं होने
वाला हैं ।
बीज से पेड़
बनने में समय
लगता हैं और
पेड़ बनने के
बाद फल आने
में भी। इसलिए सारी जिंदगी
तो बुरे कामो
में गुजार कर
आखिर में ये
सोचे की थोड़े
से पुण्य कामो
से उसका भला
हो जाये तो
ये सम्भव नहीं
हैं । पूरी
जिंदगी गलत काम
किये और आखिर
में ये सोचे
की कोई तीरथ
कर ले हज
कर ले तो
पार हो जायेगा
ऐसा नहीं हैं।
कर्म सिध्दांत कहता हैं
कि हर कर्म
का पूरा हिसाब
होता हैं। फिर
चाहे पुण्य हो
या पाप ।
अब ये आप
पर मुनस्सर हैं
आप क्या चाहते
हैं।
सतगुरू सभी पर
अपनी मेहर करें
।
जयगुरुदेव.....
No comments: